गुवाहाटी। भारत-बांग्लादेश सीमा के मनकाचर सेक्टर में मंगलवार सुबह उस समय तनाव फैल गया, जब सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने अवैध रूप से भारतीय सीमा में घुस आए 14 बांग्लादेशी नागरिकों को वापस धकेलने की कोशिश की।
यह घटना अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ठाकुरबारी इलाके में हुई, जब बॉर्डर गार्ड्स बंगलादेश (बीजीबी) ने 14 बांग्लादेशी नागरिकों को सौंपने की प्रक्रिया का विरोध किया। सीमा के दूसरी तरफ जमा भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बीएसएफ को हवा में गोलियां चलानी पड़ीं। दक्षिण सलमारा जिले के आयुक्त राहुल कुमार गुप्ता ने घटना की पुष्टि की और कहा कि प्रशासन घटना की जांच कर रहा है।
गौरतलब है कि असम पुलिस ने हाल ही में राज्य में अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के खिलाफ अपना अभियान तेज कर दिया है। राज्य पुलिस ने सत्यापन के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों से कई अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को हिरासत में लिया है।
गृह मंत्रालय के एक हालिया निर्देश में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से बंगलादेश और म्यांमार से अवैध रूप से आए अवैध प्रवासियों के खिलाफ मामला दर्ज करने को कहा गया है। गृह मंत्रालय ने बांग्लादेश और म्यांमार की सीमाओं की सुरक्षा करने वाले दो बलों बीएसएफ और असम राइफल्स के महानिदेशकों को भी निर्देश जारी किए हैं।