चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र में मंगलवार को राजमार्ग पर स्थित आयल टायर की दुकान में अचानक आग लग जाने से तीन लोग झुलस गए।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि दोपहर क्षेत्र में वंडर चौराहा स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर आयल एवं टायर की दुकान में कथित रुप से शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग से दुकान मालिक शाकिर, शाहिद और नईम (सभी निम्बाहेड़ा निवासी) झुलस गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें उदयपुर भेज दिया गया।
पुलिस ने बताया कि शार्ट सर्किट से लगी आग से आयल एवं टायरों ने तेजी से आग पकड़ ली। मौके पर तेज ज्वलनशील रसायन से भरे तीन ड्रम के साथ गैस सिलेंडर भी थे, लेकिन उन्हें आग से बचा लिया गया।



