भैरव धाम राजगढ़ में मूसलाधार बारिश, तेज बहाव से मंदिर के बैरीकेट बहे

अजमेर। श्री मसानिया भैरव धाम राजगढ़ पर शुक्रवार सुबह से ही तेज बारिश का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। बारिश के चलते नाले उफान पर आ गए। पानी का बहाव सरकारी स्कूल पर बनी पुलिया को पार करते हुए तेजाजी महाराज की सीढ़ियों को छूता हुआ निकला।

राजगढ़ ग्राम के हालात ये हो गए कि सदर बाजार और गलियों में पानी ही पानी हो गया। गनीमत रही कि इस जलवृष्टि से किसी प्रकार की कोई जन हानि नहीं हुई। तेजाजी मंदिर से बहने वाले पानी का नाला राजगढ़ के बिट्ठल सागर तालाब में जाता है। बिट्ठल सागर तालाब लबालब भर गया और चादर चल गई।


धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि भैरव धाम मंदिर पर श्रद्धालुओं के लिए लगे बैरिकेट्स टूट गए। कुछ बैरिकेट्स पानी के तेज बहाव से बहकर तालाब की ओर चले गए जिससे मंदिर कमेटी का काफी नुकसान हुआ। सेन ने बताया कि धाम के मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज की मौजूदगी में जेसीबी मशीन लगाकर नाले की सफाई और फंसे हुए बैरीकेट को बड़ी मशक्कत के बाद निकाले गए।

भारी बारिश से बिजली के कई पोल भी टूट गए, गाय भैंस जानवर भी पानी में बह गए। बिजली के पोल टूटने से पूरा गांव रात भर अंधेरे में रहा। उक्त जलवृष्टि की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी गई। शनिवार को देवीलाल यादव उपखंड अधिकारी नसीराबाद, जरनैल सिंह वृताधिकारी वृत नसीराबाद, ममता यादव तहसीलदार नसीराबाद आदि अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण कर मौका मुआयना किया। उपखंड अधिकारी ने मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।