झुंझुनूं में करंट लगने से दो चचेरे भाइयों की मौत

झुंझुनूं। राजस्थान में झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार को खेत पर काम कर रहे दो चचेरे भाइयों की करंट लगने से मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुलोठ कलां गांव में ईश्वर और दुलीचंद महावीर सिंह के खेत में मकान निर्माण का कार्य कर रहे थे। पूर्वाह्न करीब 10 बजे दोनों लेंटर डालने से पहले सरिये को सीधा कर रहे थे।

इस प्रक्रिया में सरिया 11 हजार किलोवाट क्षमता की बिजली के तारों से टकरा गया, जिससे धमाका हुआ और दोनों वहीं गिर पड़े। खेत पर मौजूद लोगों ने उन्हें लोहे के सरिये से अलग किया। तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर सूरजगढ़ थाने के थानाधिकारी हेमराज मीणा मौके पर पहुंचे और शव सरकारी अस्पताल भिजवाए।