अजमेर : ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर दो प्रवर्तन निरीक्षक निलम्बित

अजमेर। अतिवृष्टि के दौरान प्रशासन द्वारा लगाई गई ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर दो निरीक्षकों को निलम्बित किया गया है।

कलक्टर तथा जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के अध्यक्ष लोक बन्धु ने बताया कि जिले में हो रही अतिवृष्टि के मध्यनजर शहर के जल भराव वाले क्षेत्रों में निवासरत परिवारों एवं जिला प्रशासन द्वारा अधिग्रहित संस्थानों में ठहराए गए आमजन को पेयजल, दूध बिस्किट, फूड पैकेट जैसी रसद सामग्री का वितरण किए जाने के लिए जिला रसद कार्यालय के प्रवर्तन निरीक्षक महेन्द्र यादव एवं राहुल वेदवाल की ड्यूटी अधिगृहित सस्थानों पर लगाई थी।

इन संस्थानों के निरीक्षण के दौरान दोनों प्रवर्तन निरीक्षक अनुपस्थित पाए गए। यह आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत् विपरीत कार्य करने एवं राजकीय कर्तव्य के प्रति लापरवाही, उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना, स्वेच्छाचारिता, अनुत्तरदायी कार्यप्रणाली एवं असंवेदनशीलता की श्रेणी में आने के कारण इन पर कार्यवाही की गई।

इनको आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 एवं राजस्थान सिविल सेवाए (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के द्वारा निलम्बित किया गया है। निलम्बन काल में इनका मुख्यालय उपखण्ड कार्यालय अजमेर रहेगा।