हनुमानगढ़ में लॉरेंस विश्नोई गिरोह के दो सदस्य अरेस्ट

हनुमानगढ़। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के हरियाणा सीमा से सटे संगरिया शहर में 12 सितम्बर को हुई बहुचर्चित हत्या की घटना के मामले में पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो और सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।

इस हत्याकांड में मुख्य निशाना संगरिया निवासी नरेश नारंग था, लेकिन हमलावरों ने गलती से उसकी फर्म के साझेदार विकास जैन (48) को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने सोमवार को बताया कि आज गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गुरुनाम सिंह जटसिख (28) और अरविंद डेलू उर्फ दारा बिश्नोई (39) शामिल हैं। इनके पास से दो विदेशी पिस्तौलें, 17 कारतूस और घटना में इस्तेमाल की गई एक बोलेरो गाड़ी बरामद की गई है।

उन्होंने बताया कि इन दोनों ने मुख्य शूटर जालंधरसिंह उर्फ अमृतपालसिंह को संगरिया में किराए का मकान उपलब्ध करवाया था। साथ ही, मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी प्रदान किए थे। इन आरोपियों ने नरेश नारंग और उसके घर की रेकी भी की थी। पुलिस ने इन्हें मुख्य आरोपियों का सहयोग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड के मुख्य शूटर जालंधरसिंह उर्फ अमृतपालसिंह (27) और उसके साथी हरदीप सिंह को 15 सितम्बर को गिरफ्तार किया गया था। जालंधरसिंह ने ही विकास जैन पर गोलियां चलाईं थीं।