श्रीगंगानगर में मकान पर रंग-रोगन के दौरान करंट लगने से दो मजदूरों की मौत

श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर के कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार को मकान में रंग-रोगन का काम कर रहे दो मजदूरों की करंट लगने से मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सेतिया कॉलोनी, पुलिस चौकी के पास प्रेम नगर में ताराचंद खत्री के मकान में रंग-रोगन और मरम्मत का काम चल रहा था। यहां कई मजदूर काम कर थे। दोपहर करीब ढाई बजे, दो मजदूर जगतपाल (40) और प्रवीण (30) बाहर की तरफ काम कर रहे थे, तभी मकान के नजदीक से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की उच्च क्षमता के बिजली लाइन से उन्हें करंट लग गया। इससे दोनों बुरी तरह झुलस गए और मौके पर ही अचेत हो गए।

पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही आस-पास के लोग दौड़े और दोनों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार हादसा बिजली की हाई-वोल्टेज लाइन से निकले करंट के कारण हुआ। दोनों शव अस्पताल में शवगृह में रखवा दिए हैं। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुक्रवार को सुबह की जाएगी।