अजमेर। राज्य मंत्री एवं सांसद भागीरथ चौधरी ने घुटनों तक भरे पानी में उतरकर बारिश से प्रभावित अजमेर की जनता की पीड़ा को जाना। जलभराव वाले इलाकों के बाशिंदों ने उन्हें अपनी व्यथा बताई।
शुक्रवार को अजमेर में हुई भारी बारिश के चलते अधिकांश क्षेत्रों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई। आवासीय कालोनियों के साथ ही दुकानों, बेसमेंट, घरों, प्रतिष्ठानों में पानी भर गया।
बारिश से उपजे हालातों की जानकारी मिलने पर चौधरी ने जलभराव क्षेत्र अग्रसेन सर्किल, ब्रम्हपुरी सहित अनेक जलमग्न क्षेत्रों का दौरा कर वहां के हालातों का जायजा लिया। केंद्रीय मंत्री को अपने बीच पाकर मुश्किलों से जूझ रहे शहरवासियों को आशा की किरण नजर आई। लोगों ने उन्हें परेशानी से अवगत कराया।
इस दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री चौधरी ने अतिरिक्त कलेक्टर गजेन्द्र राठौड़ को फोन कर जल्द ही जलभराव वाले क्षेत्रों में उत्पन्न समस्याओं का समाधान कर शहरवासियों को राहत प्रदान करवाने के निर्देश दिए।
मूसलाधार बारिश से पुष्कर के प्रभावित इलाकों में पहुंचे मंत्री सुरेश रावत
अजमेर में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, स्कूलों में छुट्टी घोषित