भूपेन्द्र यादव ने पहुंचाया घायल कांग्रेस नेता को अस्पताल

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के कठूमर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष धर्मपाल के एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्मपाल अहीर तिबारा में होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होने जा रहे थे और नंगली रोड के पास मोटर साइकिल खड़ी करके वह फोन पर बात कर रहे थे, तभी वहां से निकल रहे एक ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह मौके पर ही जख्मी होकर बेहोश हो गए।

सूत्रों ने बताया कि इसी दौरान वहां से केंद्रीय मंत्री और अलवर सांसद भूपेंद्र यादव का काफिला गुजर रहा था। यादव ने तुरंत गाड़ी रुकवाकर घायल धर्मपाल को अपनी गाड़ी से कठूमर के सामान्य चिकित्सालय भिजवाया और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था कराई।

धर्मपाल ने बताया कि जब उनकी आंख खुली तो उन्होंने खुद सांसद भूपेंद्र यादव को उनके पास खड़ा पाया। सांसद ने उनका नाम-पता पूछने के बाद उन्हें अस्पताल भिजवाया। धर्मपाल ने भूपेंद्र यादव द्वारा की गई इस मानवीय सहायता के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि संकट की इस घड़ी में उन्होंने जो मदद की, वह सराहनीय है।