दहेज‌ ना लेने व ना देने के संकल्प के साथ अनूठा निकाह

नसीराबाद। मुस्लिम समुदाय के लोगों में भी दहेज ना लेने व न देने के लिए, फिजूल खर्चे तथा अन्य रस्मों के खिलाफ आवाज उठाते हुए ग्राम पंचायत बाघसूरी के गांव अजबा का बाडियां में दो परिवारों ने गुरुवार को एक अनूठी मिसाल कायम की। अपने बेटे-बेटियों का सादगीपूर्ण तरीके से निकाह करवाया तथा नव युगल दंपती को आशीर्वाद देकर विदा किया।

ग्राम अजबा का बाडियां के जमिअत अहले हदीस के सदर कमालुद्दीन खान ने बताया कि ग्राम के शफी मोहम्मद की लड़की साईन बानो का इमरान के साथ निकाह होना तय हुआ। लड़के वाले कमालुद्दीन ने दहेज ना लेने व ना देने का संकल्प लेते हुए आपसी रजामंदी जताई। राजस्थान के जमिअत ओलामाए अहले हदीस के नाइब अमीर शैख शौएब मदनी हफिजुल्लाह ने निकाह पढवाया।

ऐसे ही शनिवार को भी यही के अब्दुल हकीम ने भी अपनी लड़की नाजियां का निकाह मध्यप्रदेश के जावद रोड निवासी कदीर के साथ बिना दहेज व अन्य रस्म के साथ करेंगे। सदर कमालुद्दीन ने बताया कि समाज में ऐसे कदम उठाने से एक जागरूकता आएगी तथा दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुप्रथा खत्म करने के लिए समाज के लोग आगे आएंगे।