देवरिया में आवारा कुत्तों ने 4 साल की बच्ची को नोचकर मार डाला

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया में शनिवार को एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया । जहां आवारा कुत्तों ने एक चार साल की मासूम बच्ची को नोच-नोच कर मार डाला है। पुलिस मासूम बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करा रही है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर रेड्डी ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के अमेठी तिराहा पर आज एक चार वर्षीय मासूम बच्ची का शव सड़क के किनारे मिला है। बताया जाता है कि आवारा कुत्तों के झुंड ने बच्ची पर हमला कर नोच-नोच कर मार डाला।

उन्होंने बताया कि बच्ची पर आवारा कुत्तों का हमला शुक्रवार की रात में हुआ है कि आज सुबह हुआ है, यह पोस्टमार्टम के रिपोर्ट बाद ही कहा जा सकता है। पुलिस ने बच्ची की पहचान का खुलासा करने से इंकार कर दिया।

इस घटना के बाद आसपास के लोग अपने बच्चों के बारे में फिक्रमंद हो गये हैं। घटना के बाद अब लोग अपने बच्चों को अकेले स्कूल भेजने में भी डर रहे हैं। नगर पालिका परिषद का दावा होता रहा है कि वह आवारा कुत्तों और छुट्टा पशुओं को पकड़ कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य करता है लेकिन देवरिया नगर पालिका परिषद का यह अभियान मात्र कागजों पर ही देखते को मिल रहा है।

खड़े ट्रक में कार टकराई, दो की मौत, एक घायल

देवरिया जिले के मदनपुर क्षेत्र में एक खड़े ट्रक में स्कार्पियो वाहन के टकराने से दो लोगों की मौत हो गई तथा इस हादसे में एक व्यक्ति घायल है। पुलिस क्षेत्राधिकारी रूद्रपुर अंशुमान श्रीवास्तव ने शनिवार को यहां बताया कि मदनपुर क्षेत्र के ग्राम टढ़वा के पास शुक्रवार की देर रात एक खड़ी ट्रक में पीछे से स्कार्पियो वाहन टकरा जाने से उसमें बैठे तीन लोग मनोज, संजय और कृष्णा गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से दो लोगों संजय और कृष्ण की मौत हो गई। हादसे में घायल मनोज का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि घायल और मृतक व्यक्ति रूद्रपुर कस्बे के निवासी बताये जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस शवों को कब्जे में लेकर आज यहां पोस्टमार्टम करा रही है। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की रात में खनन अधिकारी वाहनों की जांच कर रहे थे और इसी क्रम में बालू लदी ट्रक को टढ़वा गांव के पास मेन रोड पर रोककर जांच कर थे। बताया जाता है कि ट्रक मेन रोड पर खड़ा था। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए रास्ता जाम कर अपना विरोध भी प्रगट किया। ग्रामीणों के आक्रोश को देखकर खनन अधिकारी मौके से फरार हो गए।