योग गुरु बाबा रामदेव ने किए श्री महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन

उज्जैन। योग गुरु बाबा रामदेव ने आज मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की।

इसके पहले बाबा रामदेव ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मुलाकात की। डॉ यादव ने बाबा रामदेव का शाॅल, श्रीफल एवं भगवान श्री महाकाल की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया।

इस अवसर पर डॉ यादव ने कहा कि सिंहस्थ 2028 की तैयारियों के संबंध में बाबा रामदेव ने सरकार का उत्साहवर्धन किया है। सनातन के इस वैश्विक स्तर के वृहद आयोजन की सफलता की कामना हेतु उनके आशीर्वचनों के लिए वे उनका ह्रदय से आभार व्यक्त करते हैं।

बाबा रामदेव ने डॉ यादव से मुलाकात के बाद कहा कि मुख्यमंत्री डॉ यादव विरासत मूलक विकास के नए प्रतिमान गढ़ रहे हैं। मध्यप्रदेश धर्मभूमि भी है। उज्जैन देश की आध्यात्मिक राजधानी के तौर पर विकसित हो रहा है।