श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ छावनी में एक युवा लेफ्टिनेंट ने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को देर शाम छावनी से लेफ्टिनेंट लक्ष्मीनारायण जाट (22) का शव फंदे से लटके होने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव फंदे से उतरवाकर अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने बताया कि लक्ष्मीनारायण उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले की मांट तहसील के ढाकू गांव का था। वह सेना की 287 मीडियम रेजिमेंट में तैनात था। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद उसे 17 सितंबर 2024 को सूरतगढ़ छावनी में ही पहली तैनाती मिली थी।
उधर सेना और पुलिस द्वारा सूचना दिए जाने पर उसके परिजन मंगलवार सुबह सूरतगढ़ पहुंचे। पोस्टमार्टम करवाने के बाद वे शव अपने गांव ले गए। पुलिस ने बताया कि अब तक आत्महत्या का कोई कारण सामने नहीं आया है। वह रेस्ट हाउस के जिस कमरे में रहता था वहां की तलाशी ली गई है। कोई पत्र नहीं मिला। उसके मोबाइल फोन की जांच पड़ताल की जाएगी। लक्ष्मीनारायण अविवाहित था।



