नई दिल्ली। दिल्ली के नंद नगरी इलाके में सोमवार सुबह एक युवती की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। यह वारदात पूर्वाह्न करीब 10:30 बजे डी-ब्लॉक, नंद नगरी क्षेत्र में हुई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवती को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार मृतका की उम्र करीब 20 वर्ष है। उसे जीटीबी अस्पताल ले जाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
उपायुक्त के मुताबिक मामले में एक 23 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो नंद नगरी का रहने वाला है। पुलिस हत्या में इस्तेमाल हथियार की बरामदगी के प्रयास में जुटी हुई है। फिलहाल पुलिस ने प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे आपसी विवाद की आशंका जताई जा रही है।