हनुमानगढ में पाकिस्तान से लाई गई तीन किलो हेरोइन बरामद

हनुमानगढ़। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार करके उनसे पाकिस्तान से लाई गयी तीन किलो आठ ग्राम शुद्ध हेरोइन, दो विदेशी पिस्तौलें और बड़ी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि सुबह तड़के मेगा हाईवे पर गांव नगराना के पास पुलिस दल ने गश्त के दौरान हरियाणा नंबर की एक कार को रोककर उसकी सघन तलाशी ली तो उसमें तीन किलो आठ ग्राम शुद्ध हेरोइन, चीन निर्मित दो विदेशी पिस्तौलें मैगज़ीन सहित, एक अतिरिक्त मैगजीन और चौदह जिंदा कारतूस बरामद हुए।

उन्होंने बताया कि कार में सवार भूपेंद्रसिंह उर्फ जटसिख (43), निवासी भगवानगढ़, थाना संगत, जिला बठिंडा पंजाब और नासिर मेव (23), निवासी जहाताली, थाना सिक्करी, जिला डीग राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया गया। नासिर अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का सक्रिय सदस्य है और उसके खिलाफ चोरी, लूट, डकैती, हत्या के प्रयास और अवैध हथियार रखने के करीब 35 मामले विभिन्न थानों मे दर्ज हैं।

हरिशंकर ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि यह पूरी खेप पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए पंजाब के हरिके-पत्तन क्षेत्र में डाली गई थी। वहां से कुछ अन्य लोग इसे उठाकर लाए और बुधवार शाम के समय भूपेंद्रसिंह और नासिर को सौंप दिया गया। दोनों तस्कर इस खेप को हनुमानगढ़ जिले में किसी बड़े ग्राहक तक पहुंचाने जा रहे थे। इसके प्राप्तकर्ता के लिए अंतिम निर्देश हनुमानगढ़ पहुंचने पर मिलने वाले थे। खुफिया जानकारी के अनुसार इस पूरे नेटवर्क का संचालक कनाडा में है।