ब्यावर में सवा चार क्विंटल मिलावटी जीरा जब्त

अजमेर। राजस्थान में अजमेर संभाग के ब्यावर में ‘शुद्ध आहार मिलावट पर वार’ अभियान के तहत चिकित्सा विभाग के खाद्य सुरक्षा दल ने शनिवार को ब्यावर क्षेत्र के रीको क्षेत्र में कार्रवाई करके पाउडर मिला कर तैयार किया जा रहा 420 किलोग्राम जीरा जब्त किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दल ने ब्यावर क्षेत्र के रीको एरिया द्वितीय में चल रही मेसर्स किरण इंडस्ट्रीज का अचानक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इस फैक्ट्री में टेलकम पाउडर मिलाकर तैयार किया जा रहा 420 किलोग्राम जीरा बरामद हुआ। इसका नमूना लेकर जांच के लिये प्रयोगशाला भिजवाया गया है।

इनामी बदमाश को पुलिस हिरासत में भेजा

अजमेर के नसीराबाद थाना पुलिस ने एक हजार रूपए के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने के बाद उसे अवकाशकालीन न्यायाधीश के समक्ष पेश करके 11 जून तक पुलिस हिरासत में लिया है।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि करीब 22 महीने पहले छतरपुर दिल्ली निवासी रवींद्र कुमार ने थाने में शिकायत की कि बंद कंटेनर की सील निकाल कर ब्ल्यू डाट कम्पनी के 15 लैपटॉप चोरी चले गए।

उन्होंने बताया कि मामले में लम्बी जांच पड़ताल के बाद हरियाणा के नूंह जिले के शाहरुख खान (25) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को अन्य वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है।