जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के लाइन बाजार क्षेत्र में सोमवार तड़के अयोध्या से वाराणसी जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक टूरिस्ट बस की ट्रेलर से हुयी टक्कर में चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि नौ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से आए श्रद्धालु भगवान श्री राम का दर्शन करने के लिए अयोध्या गए हुए थे, जहां से वे बस से वाराणसी जा रहे थे कि सीहीपुर रेलवे क्रासिंग के पास ट्रेलर को ओवरटेक करने के प्रयास में बस टकरा गई और उसके अगले हिस्से के पर परखच्चे उड़ गए।
इस हादसे में बस में सवार लगभग 50 यात्रियों में से चार की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि नौ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर ट्रेलर व बस को कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।