उदयपुर में युवक की हत्या के आरोप में शिक्षक सहित 6 आरोपी अरेस्ट

उदयपुर। राजस्थान में उदयपुर जिले के पाटिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक की हत्या के मामले में एक सरकारी शिक्षक सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने रविवार को बताया कि गत 12 अगस्त को रात में नवीन भगोरा अपने दोस्त के साथ से घर लौट रहा था तभी मालीफला पंचायत पूल के पास करीब 15 हथियारबंद बदमाशों ने अचानक उस पर कुल्हाड़ी, छड़ें और लाठियों से हमला करके उसकी हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक नवीन और गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी एक ही गांव के हैं। पहले वे दोस्त थे, लेकिन किसी पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने घात लगाकर हमला करके उसकी हत्या कर दी। गोयल ने बताया कि पुलिस दल ने जांच पड़ताल के बाद बालकृष्ण, शैलेश कुमार, ब्रजेश, धर्मेन्द्र कुमार, गणेशलाल और सरकारी शिक्षक जहेश को गिरफ्तार कर लिया।

अनियंत्रित कार की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत

उदयपुर जिले के गोगुन्दा थाना क्षेत्र में रविवार को एक अनियंत्रित कार की चपेट में आने से राजमार्ग पर सब्जी बेच रही दो महिलाओं की मौत हो गई और दो युवक घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिरोही-उदयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 127 पर अपरान्ह तीन बजे सिरोही की तरफ से आ रही कार अचानक अनियंत्रित हो गई और घसियार गांव में राजमार्ग के किनारे बैठकर सब्जी बेचने वाली खुमानपुरा निवासी मांगीबाई एवं नोजी बाई को रौंदती हुई खड्डे में गिर गई। इससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि कार चालक एवं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलने थानाधिकारी श्यामसिंह चारण मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को उदयपुर के एमबी चिकित्सालय में भर्ती कराया। शव गोगुन्दा अस्पताल के शवगृह में रखवा दिए।