राजकोट में गेम जोन में लगी भीषण आग, 24 की मौत, 3 झुलसे

राजकोट। गुजरात में राजकोट तालुका क्षेत्र में गेम जोन में शनिवार को लगी भीषण आग में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए। सरकारी सूत्रों ने बताया कि टीआरपी गेम जोन में लगी आग में कई बालकों समेत 24 लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि टीआरपी गेम जोन में शनिवार शाम आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की आठ गाड़ियों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए और कड़ी मशक्क्त से आग बुझाने में लगे हुए हैं। इस दौरान मौके से आठ लोगों के शव निकाले गए हैं। इमरजेंसी सेवा 108 ने बताया कि उनकी एंबुलेंस में मौके से झुलसे हुए दो दर्जन से अधिक लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया।