मंत्री रावत ने पुष्कर में चित्रगुप्त हरिधाम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में की शिरकत

अजमेर। जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने आज पुष्कर स्थित चित्रगुप्त हरिधाम मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लेकर धर्म लाभ अर्जित किया। इस अवसर पर उन्होंने धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया तथा श्रद्धालुओं के साथ आत्मिक एवं आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव साझा किया।

प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के आयोजन स मंदिर परिसर भक्ति, श्रद्धा और आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत हो गया। रावत ने इस अवसर को अलौकिक अनुभव बताते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों में सम्मिलित होना न केवल आत्मिक शांति प्राप्त होती है, बल्कि ऐसे आयोन हमारी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को सुदृढ़ करते हैं।

मंत्री रावत ने मंदिर प्रबंधन समिति की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज को एकजुट करते हैं और जनमानस में धर्म के प्रति जागरूकता और समाज सेवा को बढ़ावा मिलता हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं की उत्साही भागीदारी और अनुशासित आचरण की भी भूरी-भूरी प्रशंसा की।

इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, मंदिर ट्रस्ट के सदस्यगण एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। संगीतमय भजन, वैदिक मंत्रोच्चार, और विधिवत पूजन-पाठ ने इस आयोजन को दिव्यता की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया।