अजमेर में आधे घण्टे के लिए रहा ब्लैक आउट

अजमेर में ब्लैकआउट के दौरान पंचशील स्थित डीमार्ट के पास जगमगाता साइन बोर्ड और वाहन की लाइट।

अजमेर। सिमुलेशन एक्सरसाईज फॉर इनकमिंग एयर रेड के अन्तर्गत अजमेर में बुधवार शाम आधे घण्टे के लिए ब्लैक आउट रखा गया। हालांकि इस अभ्यास के दौरान एक तरफ जहां रहवासी इलाकों में अधिकतर मकानों की लाइटें बंद रही वहीं सडक पर वाहनचालकों ने इसे उतनी गंभीरता नहीं लिया। ब्लैक आउट का असर ग्रामीण इलाकों में भी देखने को मिला। प्रशासन का दावा है कि ब्लैक आउट पूर्ण सफल रहा।

कलक्टर लोक बन्धु ने बताया कि सिमुलेशन एक्सरसाईज फॉर इनकमिंग एयर रेड के अन्तर्गत जनहानि से बचने के लिए बुधवार को रात्रि 7.30 बजे से 8 बजे तक आधे घण्टे का ब्लैक आउट किया गया। रात्रि 7.30 बजे साइरन की आवाज तथा अन्य वैकल्पिक माध्यमों से ब्लैक आउट आरम्भ होने की सूचना दी गई। इसमें समस्त रोड लाईटें बन्द रखी गई। आमजन ने स्वैच्छा से अपनी लाईटें बन्द कर दी। ग्रामीण क्षेत्रों में भी ब्लैक आउट के संबंध में जागरूकता देखी गई।

उन्होंने बताया कि ब्लैक आउट का उद्देश्य जन हानि को रोकने के लिए दृश्यता कम करना होता है। रात्रि के समय आबादी वाले क्षेत्रों की पहचान नहीं हो सकेगी। आपतकालीन कार्य से सम्बन्धित स्थलों में खिड़की तथा दरवाजों पर काले रंग के पर्दे अथवा फिल्म लगाकर कार्य किया गया। लाइट बंद रखने की प्रक्रिया ऑटो जनसेट तथा इनवर्टर से संचालित स्थलों के लिए भी अपनाई गई। वाहन का उपयोग लेते समय ब्लैक आउट की घोषणा होते ही वाहन की हैडलाईट बंद कर चालक एक तरह खड़े हो गए। कलक्टर ने ब्लैक आउट सिमुलेशन एक्सरसाईज में सहयोग करने के लिए आमजन का आभार जताया।

ब्लैक आउट में बेपरवाह सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

ब्लैट आउट का समय पहले ही निर्धारित किया जा चुका था। इसके बावजूद भी लाइट बंद ना करने वालों को सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पडा। शहर में कुछ जगह स्ट्रीट लाइटें जलती रहीं। बहुमंजिला इमारतों से भी कई फ्लैटों में रोशनी की चमक बाहर नजर आ रही थी। सडक पर दौड रहे अधिकतर वाहनों की हेड लाइट बंद ना होने से ब्लैट आउट रस्म अदायगी बनकर रह गया। इतना ही नहीं बल्कि कई इलाकों में सायरन की आवाज सुनने को लोग तरसते रहे। ब्लैक आउट के दौरान लोगों ने सडक पर जलती लाइटों, गली मोहल्लों तथा कालोनियों में जगमग हो रहे मकानों की बाकायदा फोटो डाली तथा कमेंट कर ऐसे लोगों से सावचेत रहने का कहा।

भारतीय सेना ने लश्करे तैयबा और जैश ए मोहम्मद के 9 ठिकानों को नेस्तनाबूद किया