अजमेर के भिनाय में 5000 रुपए रिश्वत लेते पटवारी सहित दो लोग अरेस्ट

अजमेर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार को अजमेर जिले की भिनाय तहसील के एकलसिंघा पटवार हल्के के पटवारी विकास कुमार सहित दो लोगों पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के महानिदेशक डा रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि परिवादी ने एसीबी अजमेर इकाई को शिकायत की कि एकलसिंघा गांव में सामलाती कृषि भूमि का उसके पिताजी की मृत्यु के पश्चात विरासत का नामान्तरण खोलने की एवज में पटवारी 5500 रूपए की रिश्वत की मांग कर रहा है।

मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी अजमेर इकाई द्वारा कार्यवाही करते हुए परिवादी से रिश्वत के पांच हजार रुपए विकास कुमार द्वारा चैन मेन पन्ना को दिलवाए जो आरोपी पन्ना के कुर्ते की जेब से बरामद कर लिए गए और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन में आरोपियों से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।