भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दो मोटर साइकिलों की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि पति व पत्नी घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि जहाजपुर निवासी कालूराम मीणा (50) अपनी पत्नी मनभर देवी के साथ सुबह मोटर साइकिल से जा रहे थे कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोगा का खेड़ा के पास एक अन्य मोटर साइकिल उनसे टकरा गई। इससे उक्त मोटर साइकिल सवार सहित तीनों घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि तीनों घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जहां मोटर साइकिल सवार की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं दम्पती को गंभीर हालत होने पर भीलवाड़ा भेज दिया गया। पुलिस मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।
करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर थाना क्षेत्र में कंडेरिया गांव में शुक्रवार को एक व्यक्ति की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई। बाबूलाल मीणा बापूनगर ई सेक्टर पार्क में सुबह मशीन से घास काटने का काम कर रहा था। उसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। उसे गंभीर हालत में तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।