नसीराबाद। समीपवर्ती बाघसुरी पंचायत क्षेत्र के गांव बनेवडा व बुधपुरा में सोमवार को शिव मंदिरों में शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया।
बनेवडा के शिव मंदिर में भगवान शंकर का जलाभिषेक किया हर साल की भांति इस बार भी बनेवडा के 51 कावडिए शनिवार रात को विश्व प्रसिद्ध पुष्कर के गौ घाट से पुष्कर सरोवर का पवित्र जल लेकर कावड़ यात्रा के जरिए सोमवार सुबह बनेवड़ा पहुंचे। कावडियों ने रात्रि विश्राम राजगढ़ भेरुजी के मंदिर प्रांगण में किया।
कावंडियों के स्वागत और कावड़ यात्रा के दौरान व्यवस्था करने में बनेवड़ा के समाजसेवियों और बनेवडा संघर्ष समिति के सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा। डीजे की धुन पर भोलेनाथ के जयकार लगाते कावडियों का सोमवार को देव नारायण भगवान के मंदिर प्रांगण में कालू प्रजापत ने साफा पहनाकर आतिशबाजी कर स्वागत किया।
कावड़ यात्रा कन्या महाविद्यालय से होकर बस स्टैंड होती हुई कचहरी रावला चौक के सामने से शिव मंदिर पहुंची। मंदिर में विधि विधान और मंत्रोच्चार के बीच सहस्त्र जलधारा का आयोजन हुआ। कावड़ यात्रा में संदीप सिंह, कालू गिरी, देवराज बारवाल, देवराज प्रजापत, भंवर चौहान, नाथू गिरी, श्याम सिंह, सुखदेव, हेमा सोनी, हेमराज, सांवरिया लाल, प्रहलाद, बनेवड़ा संघर्ष समिति के जितेंद्र सिंह, कुलदीप, चेतन, हाथीराम, कालूराम प्रजापत, मनोहर गुर्जर, धर्मराज, शंकर लाल, देव बजाड, पिंटू सेन सेन समेत धर्मप्रेमियों का सहयोग रहा।
बुधपुरा के शिवालय में सहस्त्रधारा का आयोजन
समीपवर्ती गांव बुधपुरा में पाबुथान नवयुवक मंडल की ओर से कावड यात्रा का आयोजन किया गया। रविवार शाम को गांव के करीब 25 युवक तीर्थनगरी पुष्कर से पवित्रजल लेकर कावड यात्रा के रूप में गांव पहुंचे। गांव पहुंचने पर कावडियों को ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। रात्रि विश्राम के बाद गांव के प्रमुख शिव मंदिर में सोमवार सुबह सहस्त्रधारा का आयोजन किया गया। पंडित ललित शर्मा ने मंत्रोच्चार के बीच सहस्त्रधारा सम्पन्न कराई। महाआरती के बाद प्रसाद वितरण हुआ।
कावड यात्रा में शिवपाल सिंह रावत, महेन्द्र सिंह, लादू सिंह, सुमेर सिंह रावत, सत्तू सिंह रावत, राजू सिंह रावत, नरपत सिंह रावत, महावीर, रविंद्र सिंह समेत अनेक युवक शामिल हुए।