भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के करेडा थाना खेत्र में मंगलवार को लाइनमैन की खंभे पर काम करते समय अचानक बिजली आपूर्ति शुुरू करने से करंट लगने से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गाडरी खेड़ा गांव में सुबह लाइनमैन राजूलाल गाडरी बिजली की आपूर्ति बन्द करके खम्भे पर काम कर रहा था। आरोप है कि विभाग के अधिकारियों और अन्य लाइनमैन की लापरवाही के चलते बिना सूचना दिए लाइन को दोबारा चालू कर दिया गया, जिससे राजू लाल को करंट लगा और वह खम्भे से गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों ने बिजली विभाग की इस घोर लापरवाही के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग। वे मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
ट्रेलर की चपेट में आने से किसान की मौत
भीलवाड़ा जिले के शंभूगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार को ट्रेलर की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि खारी का लाम्बा गुलाबपुरा निवासी प्रेमचंद रैगर (46) सुबह मोटर साइकिल से खेत की ओर जा रहा था कि अंटाली गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 148-डी पर शंभूगढ़ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसे टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव अस्पताल के शव गृह भिजवाया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।