जयपुर में चार मंजिला इमारत ढहने से पिता-पुत्री की मौत

जयपुर। राजस्थान में जयपुर के सुभाष चौक थाना क्षेत में एक चार मंजिला इमारत ढहने से एक व्यक्ति और उसकी पुत्री की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी घायल हो गई।

पुलिस सू्त्रों ने बताया कि शु्क्रवार की देर रात करीब सवा दो बजे एक पुरानी हवेली भरभराकर ढह गई। इससे मलबे में कुल सात लोग दब गए, जिनमें चार को नागरिकों की मदद से स्थनीय प्रशासन के कर्मचारियों ने सुरक्षित निकाल लिया जबकि तीन अन्य दबे थे।

पुलिस ने बताया कि जयपुर पुलिस नियंत्रण कक्ष से इसकी सूूचना मिलते ही राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) का दल मौके पर पहुंचा और बचाव अभियान शुरु किया।

दल ने सावधानीपूर्वक मलबे को हटाया और सुमित्रा (30) को बाहर निकाला। उन्हें गंभीर चोटें आई थी, इसलिए तुरंत नजदीकी अस्पताल भेजा गया। बाद में उपकरणों की मदद से मलबे को और हटाकर मलबे में सुमित्रा के पति प्रभात (35) और उनकी पांच वर्षीय पुत्री पीहू के शव निकाल लिए।