कॉलेज शिक्षा विकास की अभिनव पहल के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन

अजमेर। सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में मंगलवार को महाविद्यालय के प्रतिनिधि मण्डल ने राजस्थान उच्च शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सहभागिता की। अतिरिक्त मुख्य सचिव कुलदीप रांका, आयुक्त कॉलेज शिक्षा ओपी बैरवा के साथ संयुक्त निदेशक एवं सहायक निदेशकों के साथ संवाद स्थापित किया। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में विभिन्न राजकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यगण एवं विभिन्न समितियों के प्रभारी जुड़े।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सचिव रांका ने महाविद्यालयों में कार्यरत प्राचार्य एवं विभिन्न समितियों के प्रभारियों को विकास के नए आयामों की ओर अग्रसर करने के लिए आयुक्तालय द्वारा चलाई जा रही विविध योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने का आह्वान किया।

स्किल डेवलपमेंट एवं प्लेसमेंट सेल, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, छात्र शिक्षक संवाद, भारतीय ज्ञान परम्परा व राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की अनुपालना एवं क्रियान्वयन, वार्षिक अंकेक्षण नीति, स्मार्ट क्लासरूम की सुविधा, भारी वर्षा के कारण प्रभावित भवनों की मरम्मत, बजट आवंटन एवं उनकी मांग के अनुसार सुझाव, विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति, पर्यावरण संरक्षण एवं विकास की दृष्टि में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम, प्रतियोगी परीक्षाओं के संबंध में छात्रों को मार्गदर्शन, शैक्षिक एवं खेल संबंधी वार्षिक कैलेंडर की रूपरेखा निर्धारित करने आदि सभी विषयों पर निर्देश प्रदान किए और महाविद्यालयों से सुझाव मांगे।

अतिरिक सचिव और आयुक्त ने कॉलेज शिक्षा के विकास के लिए राज्य सरकार और उच्च शिक्षा विभाग की ओर से पूर्ण सहयोग और समन्वय स्थापित करने का आश्वासन भी दिया गया।

सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर की ओर से महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ) मनोज कुमार बहरवाल, अकादमिक प्रभारी एवं सहायक निदेशक प्रो. अनिल दाधीच ने महाविद्यालय के पक्ष को रखा साथ ही महाविद्यालय की विभिन्न समितियों के नोडल एवं प्रभारियों ने महाविद्यालय में हो रही प्रगति से अवगत कराया।