जोधपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि अंधेरा चाहे कितना भी घनघोर क्यों न हो, अगर कोई एक दीप प्रज्ज्वलित करता है तो पूरे अंधकार को दूर किया जा सकता है। श्री अमित शाह आज जोधपुर में नेत्रहीन सेवा संस्थान द्वारा संचालित प्रदेश के पहले नेत्रहीन महाविद्यालय और छात्रावास के शिलान्यास समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उच्चतम न्यायालय के न्यायमूर्ति संदीप मेहता, सुशीला बोहरा और अनिल बोहरा ने भी संबोधित किया।
शाह ने कहा कि संस्थान की संचालिका सुशीला बोहरा ने जीवन के शुरुआती दौर में बड़े दुख सहे, लेकिन उसके बावजूद अपना पूरा जीवन दिव्यांगों की सेवा में समर्पित कर दिया। उनके अथक प्रयासों से हजारों बच्चों के जीवन में शिक्षा और उजियारा पहुंचा है। उन्होंने भावुक होकर कहा कि सुशीलाजी ने उनके जन्म से पहले ही सेवा कार्य शुरू कर दिया था। आज 85 वर्ष की आयु में भी वे एक युवा समाजसेवी की तरह काम कर रही हैं। शाह ने कहा कि उन्होंने यहां आकर महसूस किया कि संस्थान के लिए देर से आए हैं।
शाह ने कार्यक्रम के दौरान संस्थान की ओर से दिव्यांग विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग पर भरोसा दिलाया कि इस पर गंभीर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से बातचीत के बाद अगर जरूरत हुई तो विश्वविद्यालय की घोषणा और उसका क्रियान्वयन भी किया जाएगा।
उन्होंने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिव्यांगों के लिए किए गए कार्यों का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि 2015 में मोदीजी ने विकलांग शब्द को बदलकर दिव्यांग शब्द दिया। इस बदलाव ने पूरे देश में समाज की सोच को बदल दिया और दिव्यांगजनों को नई पहचान मिली। उन्होंने पैरालंपिक खिलाड़ी देवेंद्र झाडिय़ा का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे भारतीय खिलाडिय़ों ने हाल के तीन पैरालंपिक में 52 पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया।
उन्होंने यह भी कहा कि पहले जहां दिव्यांग खेलों का बजट 335 करोड़ रुपए था, वहीं अब इसे बढ़ाकर 1300 करोड़ रुपए से अधिक कर दिया गया है।
समारोह में पारसमल बोहरा ने बताया कि नेत्रहीन महाविद्यालय के अंतर्गत महाविद्यालय भवन, छात्रा और छात्र छात्रावास परियोजनाओं पर कुल 15 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस राशि का वहन मोतीलाल ओवाल और विजेंद्र सिंह चौधरी एचजी फाउंडेशन कर रहा है।
इस अवसर पर मंत्री जोगाराम पटेल, मदन दिलावर, अविनाश गहलोत, केके विश्नोई, सांसद राजेंद्र गहलोत, विधायक देवेंद्र जोशी, अतुल भंसाली, बाबूसिंह राठौड़, भैराराम चौधरी समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।