नसीराबाद। जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने आज नसीराबाद में जिला कृषि आदान विक्रेता समिति की ओर से आयोजित कृषि आदान विक्रेता सम्मेलन में सहभागिता की। केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी और विधायक रामस्वरूप लांबा भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर जिलेभर से आए किसानों और कृषि आदान विक्रेताओं ने अपनी समस्याएं, अनुभव और सुझाव साझा किए। कृषि क्षेत्र में नई संभावनाओं, चुनौतियों और समाधान पर गहन चर्चा हुई। किसानों की समृद्धि, गुणवत्तापूर्ण बीज, उर्वरक, कीटनाशक एवं सिंचाई व्यवस्था की सुगमता जैसे मुद्दों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया।
सुरेश सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार किसानों की प्रगति और कृषि क्षेत्र के सतत विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि किसानों और कृषि विक्रेताओं की सक्रिय भागीदारी ही आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को साकार करेगी। प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प है कि देश के किसान खुशहाल होंगे तो राष्ट्र और अधिक सशक्त बनेगा।
केंद्रीय मंत्री चौधरी ने कृषि विक्रेताओं की महत्त्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण कृषि आदान किसानों तक पहुंचाना उनकी जिम्मेदारी है, और सरकार इस कार्य में हर संभव सहयोग प्रदान कर रही है।
विधायक लाम्बा ने किसानों को नवीनतम कृषि तकनीकों को अपनाने और जल संसाधनों के संरक्षण की दिशा में जागरूक रहने का आह्वान किया। सम्मेलन में मौजूद किसानों और विक्रेताओं ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के संवेदनशील दृष्टिकोण से कृषि क्षेत्र को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कृषि आदान विक्रेता, किसान, समिति पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।