अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने सैक्सटोर्शन के वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रूपए ऐंठने के आरोपी को गिरफ्तार करके उसे पश्चिम बंगाल पुलिस को सुपुर्द किया है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने रविवार को बताया कि पश्चिम बंगाल पुलिस पिछले चार दिनों से आरोपी की गिरफ्तारी के लिए यहां डेरा डाले हुए थी। पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा दिए गए दस्तावेजों के आधार पर लक्ष्मणगढ़ थाना प्रभारी नेकी राम ने चार दिन में उक्त आरोपी रोबदीन मेव, निवासी नागल खानजादी, थाना लक्ष्मणणढ, जिला अलवर को ढूंढ निकालकर अदालत के जरिए पश्चिम बंगाल पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
थाना प्रभारी नेकी राम ने बताया कि रोबदीन मेव ने पीड़ित के अश्लील वीडियो बनाकर उससे बार बार रकम ऐंठी। इसकी रिपोर्ट 2023 में ही पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा लिखी गई थी, लेकिन लंबी दूरी और भाषा की समस्या के चलते इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। इस दौरान पीड़ित युवक ने आत्महत्या कर ली।