मेलबर्न में गेंद लगने से 17 साल के क्रिकेटर की मौत

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया में एक किशोर क्रिकेटर की मेलबर्न में अभ्यास सत्र के दौरान गेंद लगने से मौत हो गई।

17 साल का बेन ऑस्टिन मंगलवार को फर्न्ट्री गली वैली ट्यू रिजर्व में हेलमेट पहनकर क्रिकेट नेट्स में अभ्यास कर रहा था कि इसी दौरान एक ऑटोमैटिक बॉलिंग मशीन से निकली गेंद उसके सिर या गर्दन पर लग गई।

बेन ऑस्टिन को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान बुधवार को उनकी मौत हो गई। फर्नट्री गली क्रिकेट क्लब ने गुरुवार सुबह जारी एक बयान में ऑस्टिन के मौत की पुष्टि की।

सोशल मीडिया पोस्ट में क्रिकेट क्लब ने उसके परिवार और दोस्तों और उन सभी लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे पता है कि यह खबर हमारे समुदाय पर कितना गहरा असर डालेगी और हम अपने क्लबों और क्रिकेट परिवार को हर तरह की मदद देंगे।

उल्लेखनीय है कि यह घटना 2014 में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज की मौत के ठीक एक दशक बाद हुई है, जिनकी शेफील्ड शील्ड में बल्लेबाजी करते समय गर्दन पर गेंद लगने से मौत हो गई थी।