धौलपुर में डम्पर की चपेट में आने से मध्यप्रदेश के तीन लोगों की मौत

धौलपुर। राजस्थान में धौलपुर जिले के मनिया थाना क्षेत्र में बुधवार को डम्पर की चपेट में आकर मां बेटी सहित तीन लोगों की मौत हो गई।

पुलिस सू्त्रों ने बताया कि मध्यप्रदेश में मुरैना के निवासी मनोज (38), अपनी भांजी खुशबु (26) और उसकी बेटी रिया (दो) के साथ मोटर साइकिल से आगरा जिले के सैयां से मुरैना अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान शाम करीब चार बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर एक तेज रफ्तार डम्पर ने उन्हें रौंद दिया। इससे मां बेटी की मौके पर ही माैत हाे गई जबकि मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी भी मौत हो गई।

हादसे के बाद धौलपुर के पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने घटनास्थल पर पहुंच मौके का जायजा लेते हुए आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर डंपरों को रोककर उनकी जांच की और 10 से अधिक डंपरों के खिलाफ कार्रवाई की। धौलपुर के परिवहन अधिकारी गौरव यादव भी उनके साथ रहे।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस की अनदेखी से इस राजमार्ग पर रोज गिट्टी और डस्ट से भरे 100 से अधिक डंपर बेतहाशा दौड़ते हैं, जिनकी चपेट में आने से पहले भी कई लोगों की मौत हो चुकी है।