जयपुर। राजस्थान सरकार ने सोमवार से भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की समस्याओं की सुनवाई प्रदेश भाजपा कार्यालय में शुरू की।
कार्यकर्ता सुनवाई के बाद उपमुख्यमंत्री डाॅ. प्रेम चंद बैरवा ने मीडिया को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनने के लिए पार्टी कार्यालय में दो-दो मंत्री बैठकर कार्यकर्ताओं की विभिन्न समस्याओं की सुनवाई करेंगे। उन्होंने बताया कि पार्टी कार्यालय में केवल कार्यकर्ताओं की सुनवाई की जाएगी ताकि कार्यकर्ताओं को सुविधा रहे।
डाॅ. बैरवा ने बताया कि सोमवार को पहले दिन उन्होंने ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर के साथ कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुना और उनके उचित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पहले दिन 20-25 कार्यकर्ता अपनी विभिन्न शिकायतें लेकर सुनवाई में पहुंचे जहां कुछ शिकायतों को दूरभाष एवं कुछ शिकायतों का संबंधित विभागों में भेजकर उनके समाधान के निर्देश दिए गए।
नागर ने बताया कि उन्होंने बिजली से संबंधित समस्याओं का सुना और उचित समाधान के निर्देश दिए गए। उन्होंने स्मार्ट मीटर के सवाल पर बताया कि प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाने का काम जारी हैं ताकि उपभोक्ताओं को उनकी बिजली खपत का सही आकलन के साथ फायदा मिल सके।



