भरतपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के मथुरागेट थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटर साइकिल पर सवार दो लोगों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि चिकसाना थाना क्षेत्र में गामड़ी गांव के रूपकिशोर और उसका भतीजा दीपक उर्फ छोटू गुरुवार देर रात भवनपुरा में एक शादी समारोह में शामिल होकर मोटर साइकिल से गांव लौट रहे थे।

जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जैसे ही वे केवलादेव उद्यान के सामने पहुंचे, तभी वे तेजी से निकल रहे एक अज्ञात वाहन से टकरा गए। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव आरबीएम अस्पताल पहुंचाए। उधर, परिजनों ने इसे प्रशासन की लापरवाही बताते हुए आरोपी वाहन चालक को पकड़ने की मांग की है।