गुवाहाटी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को गुवाहाटी हवाई अड्डे के नये टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया और कहा कि देश के भविष्य का नया सूरज पूर्वोत्तर से निकलेगा जिसका नेतृत्व असम करेगा।
मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र को जानबूझकर विकास से दूर रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि उसने (कांग्रेस) मजहबी तुष्टीकरण के लिए असम में घुसपैठियों को खुली छूट दी।
लोकप्रिय गोपीनाथ बारदोलोई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के दूसरे टर्मिनल भवन का उद्घाटन करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का दिन विकास के उत्सव का दिवस है। आधुनिक हवाई अड्डे की सुविधा, संपर्क के नये साधन किसी राज्य के लिए नये अवसरों के गौरव होते हैं।
उन्होंने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर घुसपैठियों के पक्ष में बयानबाजी का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग जब मतदाता सूची का विशेषगहन पुनरीक्षण कर रहा है तो कांग्रेस को तकलीफ हो रही है।
प्रधानमंंत्री ने असम के लोगों को कांग्रेस से सावधान करते हुए कहा कि जिस असम की अस्मिता के लिए राज्य के पहले मुख्यमंत्री बारदोलोई ने लड़ाई लड़ी हमें उसकी रक्षा करनी है।



