जैसलमेर। राजस्थान में भष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जैसलमेर में रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में अनुभाग अधिकारी को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक गोविंद गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि परिवादी ने ब्यूरो की जोधपुर इकाई में शिकायत की कि उनकी भाभी के नाम किशनघाट औद्योगिक क्षेत्र में भूखंड था, जिसे रीको ने वर्ष 2024 में निरस्त कर दिया था।
अपील करने पर उसे बहाल कर दिया गया। उक्त भूखंड पर कार्य चालू करवाने और पत्रावली में कागजात ऑनलाइन करने की एवज में रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में अनुभाग अधिकारी भवानी शंकर स्वामी उससे 30 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है।
उन्होंने बताया कि जिस पर ब्यूरो की जोधपुर इकाई में पुलिस उपाधीक्षक किशन सिंह चारण के नेतृत्व में गठित दल ने सत्यापन के बाद भवानी शंकर स्वामी को परिवादी से 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।



