श्रीगंगानगर में वाई फाई में शार्ट सर्किट से लगी आग, घरेलू सामान जला

श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में एसएसबी क्षेत्र की रामदेव कॉलोनी में गली नंबर छह स्थित एक आवासीय घर में गुरुवार को वाई-फाई सिस्टम की वायरिंग में अचानक शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गयी इससे घरेलू सामान जल गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के समय घर के सदस्य मौके पर ही मौजूद थे, लेकिन वे आग पर काबू पाने में असमर्थ रहे। तत्काल दमकल विभाग को सूचित किया गया, जिसके बाद दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर नियंत्रण पाया और बड़े नुकसान को टाल दिया।

सूत्रों ने बताया कि शाम को आग उस कमरे लगी, जहां वाई-फाई राउटर और उसकी वायरिंग लगी हुई थी। शॉर्ट सर्किट के कारण आग ने तेजी से फैलना शुरू किया और कमरे में रखी मेज, कुर्सी, वाशिंग मशीन और अन्य घरेलू सामान को अपनी चपेट में ले लिया।

दमकल कर्मियों की मुस्तैदी से आग को घर के अन्य हिस्सों तक फैलने से रोक लिया गया। दमकल विभाग के दल ने करीब 25 मिनट में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।