गुरलां में माता शबरी कुटिया छाया निर्माण कार्य के लिए 2 लाख रुपए का सहयोग

14

भीलवाड़ा। जिले के गुरलां में स्थित टेकरी के हनुमान मंदिर के निकट माता शबरी की कुटिया छाया निर्माण कार्य को गति देने के उद्देश्य से हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने 2 लाख रुपए की सहयोग राशि प्रदान की।

महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने बताया कि हंसगंगा हरि शेवा चेरिटेबल ट्रस्ट व हरि शेवा धाम चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से यह राशि दो चेकों के जरिए महंत पुनीत दास त्यागी को भेंट की गई। सहयोग राशि सौंपने के दौरान श्री बालाजी समाज सेवा समिति गुरलां के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

महामंडलेश्वर ने इस अवसर पर कहा कि माता शबरी की तपोस्थली का विकास समाज और आध्यात्मिक चेतना की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने विश्वास जताया कि मंदिर निर्माण होने से साधकों और श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक व पर्यटक स्थल विकसित होगा।

पर्यावरण की दृष्टि से छाया के चारों तरफ तारबंदी कर पेड पौधे लगाए जाएंगे, श्रद्धालुओं व यात्रियों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई जाएंगी। श्री बालाजी समाज सेवा समिति ने महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के सहयोग के लिए आभार जताते हुए कहा कि समाज के सहयोग से यह भव्य निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण स्वरूप लेगा।

वहीं अम्बेडकर कॉलोनी कांवाखेड़ा बस्ती में जरूरतमंद लोगो के लिए शॉल वितरित की गई। इस दौरान संत मायाराम, संत गोविंद राम, ब्रह्मचारी इंद्रदेव, कुनाल सिद्धार्थ, मिहिर, समिति के अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह पुरावत, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश भुनकर, सचिव योगेंद्र सिंह पंवार, छितर मल गेंगट, महावीर गेंगट, इंद्र अवतानी आदि उपस्थित थे।