फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के जहानगंज थाना क्षेत्र में बुधवार को अवेध संबंधों के शक में दिनदहाड़े एक पति ने अपनी पत्नी की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी।
अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम सलासपुर जरारी का निवासी साचेलाल (35) को अपनी पत्नी अमिता (25) पर अवैध संबंधों का शक अपने एक भतीजा के साथ होने के मामले को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद आज दोपहर करीब 1:30 बजे साचेलाल ने अपने घर में पत्नी की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर उसके पति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल फतेहगढ़ को भिजवा दिया।



