डूंगरपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने डूंगरपुर जिले में दोवडा थाने के पुलिस कांस्टेबल प्रकाश चन्द्र पटेल और हैड कांस्टेबल अशोक कुमार पाटीदार को डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने गुरुवार को बताया कि एसीबी डूंगरपुर को परिवादी ने शिकायत की कि कांस्टेबल प्रकाश चन्द्र ने उसका मोबाइल फोन लेकर कहा कि वह लोकेन्टो खेलकर लोगो के साथ ठगी करता हैं और अब उसके खिलाफ मुकदमा चलेगा। अगर वह इससे बचना हैं तो दोवडा थाने में सीआई साहब से बात करके मुकदमा नहीं होने देंगे और इसकी एवज में उससे दो लाख रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही है।
इसके बाद इस पर 28 जनवरी को रिश्वत मांगने का सत्यापन कराया गया जिसमें आरोपी कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल ने परिवादी से डेढ लाख रुपए लेने के लिए सहमत हुए। इसके बाद इस मामले में एसीबी के उपमहानिरीक्षक डॉ रामेश्वर सिंह के सुपरविजन में एसीबी डूंगरपुर के उपाधीक्षक रतन सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में मय टीम ने जाल बिछाते हुए आरोपी कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल को डेढ़ लाख रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया।
एसीबी के महानिरीक्षक राजेश सिंह के नेतृत्व में आरोपी से पूछताछ तथा कार्रवाई जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम जांच की जाएगी।



