भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के बनेड़ा थाना क्षेत्र में झांतल गांव में गुरुवार को टेंट के गोदाम में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आधी रात को लगी भीषण आग ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। गांव के बाहर टेंट हाउस के गोदाम में अचानक भड़की आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप धारण कर लिया।
यहां रखे टेंट हाउस का पूरा सामान आग की चपेट में आ गया। वहां खड़ी पिकअप गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गयी। आग लगने के दौरान गांव गहरी नींद में था, लेकिन जैसे ही आग की सूचना फैली, लोग घरों से निकलकर मौके की ओर दौड़ पड़े।
आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दूर से ही आसमान लाल दिखाई देने लगा। ग्रामीणों ने टैंकरों और पानी के अन्य साधनों से आग बुझाने की कोशिश शुरू करने के साथ ही दमकल विभाग को सूचना दी गयी। जिला मुख्यालय से दमकल पहुंची और करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
टेंट हाउस के संचालक बालकृष्ण शर्मा ने बताया कि उनका बालाजी टेंट हाउस है और गांव के बाहर बने बाड़े में वह सारा सामान रखते थे। रात करीब एक
से डेढ़ बजे पड़ोसी ने फोन पर आग की जानकारी देने की कोशिश की, लेकिन गहरी नींद में होने के कारण वह फोन नहीं उठा सके।
इसके बाद पड़ोसियों ने लोगों को भेजकर उन्हें सूचना दी। जब वे मौके पर पहुंचे तो पूरा गोदाम धधक रहा था और आग तेजी से फैल चुकी थी। बताया जा रहा है कि लाखों रुपए का सामान जल गया।



