जैसलमेर/नई दिल्ली। टाटा समूह की विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया इस साल अक्टूबर में दिल्ली और जैसलमेर के बीच उड़ानें शुरू करेगी।
एयरलाइंस ने मंगलवार को बताया कि 26 अक्टूबर 2025 से 28 मार्च 2026 तक दोनों शहरों के बीच रोजाना दो सीधी उड़ानें होंगी। दिल्ली से पहली उड़ान सुबह 8:50 बजे और दूसरी दोपहर 2:20 बजे रवाना होगी। वापसी की उड़ानें सुबह 10:55 बजे और शाम 4:25 बजे उपलब्ध होंगी।
कंपनी इस मार्ग पर एयरबस के ए320 विमानों का संचालन करेगी। उसने बताया कि मौसमी मांग को देखते हुये विंटर शिड्यूल में इस मार्ग पर उड़ान शुरू की जा रही है।
एयर इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी निपुण अग्रवाल ने कहा कि यह मौसमी सेवा सांस्कृतिक पर्यटन की बढ़ती मांग को पूरा करने के साथ देश की विरासत तक लोगों का पहुंचना आसान बनाने की एयर इंडिया की प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है।
एयरलाइंस की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि देश के दूसरे शहरों और यूरोप से आने वाले पर्यटकों को अब दिल्ली होकर जैसलमेर जाने के लिए आसान विकल्प मिलेगा।