वार्षिकोत्सव ‘झलक 2023’ में फाल्गुनी बयार के बीच डांडियों की खनक

गुजराती उच्च माध्यमिक विद्यालय का वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह
अजमेर। फाल्गुनी बयार के बीच गरबा रास में डांडियों की खनक ने होली की मस्ती को परवान चढा दिया। देखते ही देखते मंच पर प्रस्तुति दे रहे बच्चों के साथ दर्शक भी झूम उठे। मौका था गुजराती उच्च माध्यमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव ‘झलक’ का जिसमें छात्र छात्राओं, अभिभावकों के साथ शहर के गणमान्यजन भी मौजूद थे।

मुख्य अतिथि मेयर बृजलता हाडा, अध्यक्ष सेवानिवृत जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय शर्मा के कर कमलों से दीप प्रज्जवलन, मां सरस्वती पूजन के बाद कार्यक्रम का विधिवत आगाज हुआ। श्रेयांश एंड पार्टी ने स्वागत नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया।

पलक ने कालबेलिया नृत्य काल्यो कूद पड्यो…., नंदिनी एंड पार्टी ने अप्सरा अली गीत पर लावणी नृत्य, हेमलता एंड ग्रुप का रूण झुण बाजे घूघरा…राजस्थानी नृत्य के लिए दर्शकों ने तालियों की गडगडाहट से उत्साहवर्धन किया। प्री प्राइमरी स्कूल के नन्हें बच्चों ने फाइव लिटिल फिंगर नृत्य के जरिए खूब तालियां बटोरीं।

कनक और अक्षिता ने जहां में जाती हूं वहीं चले आते हो….गीत पर कठपुतली की तरह भाव भंगिमाओं वाले नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब दाद हासिल की। मेरी नौ डांडी को बिजणों….हरियाणवी नृत्य करने वाली सोनी एंड पार्टी व गीतीका के फ्लावर नृत्य दिल है छोटा सा छोटी सी आशा….को खूब सराहा गया।

श्रीमदभगवद गीता के अध्याय दो के प्रसंग जिसमें भगवान कृष्ण अर्जुन को युद्ध के लिए प्रेरित कर रहें हैं को मयंक और भवानी ने नृत्य नाटिका के जरिए प्रस्तुत किया। अंग्रेजी नाटक, हरियाणवी नृत्य, हिन्दी नाटिका, जय जयकारा नृत्य को भी दर्शकों ने तालियों की गडगडाहट कर सराहा।


गरबा रास ने समां बांधा

सांस्कृतिक कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण गरबा रास रहा। लक्की एंड ग्रुप ने घूमरिया रे म्हारी घूमरिया….नृत्य पर माहौल को गुजराती संस्कृति के रंग में रंग दिया। डांडियों की खनक ने समूचे पांडाल को गुंजा दिया। देखते ही देखते दर्शक भी गरबा रास पर झूम उठे।

अतिथियों का स्वागत

इससे पहले गुजराती महामंडल के ट्रस्टी सचिव एवं विद्यालय प्रबंध समि​ति के अध्यक्ष केएल शर्मा, प्रधानाचार्या सुनीता शर्मा, विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव नितिन कुमार मेहता ने मुुख्य अतिथि मेयर बृजलता हाडा तथा गुजराती महामंडल के अध्यक्ष मुकेश भाई पटेल, सह सचिव राजेश अंबानी व ट्रस्टी अध्यक्ष चंद्रकांत भाई पटेल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सेवानिवृत जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय शर्मा का बुके भेंटकर तथा शॉल ओढाकर स्वागत किया। प्रधानाचार्या सुनीता शर्मा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर विद्यालय की प्रगति और भविष्य के सपनों से अभिभावकों व गणमान्यजनोें को अवगत कराया।

अव्वल छात्र छात्राएं पुरस्कृत

शैक्षणिक एवं सहशैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल रहने वाले छात्र छात्राओं को उपहार, स्मृति चिन्ह तथा नकद राशि देकर अतिथियों ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम समापन पर प्रधानाचार्या सुनीता शर्मा ने आगंतुक गणमान्यजनों का आभार जताया। राष्ट्रगान से समापन हुआ।