नसीराबाद। समीपवर्ती बाघसुरी ग्राम पंचायत में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र पर बुधवार को आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविर में जन समस्याओं निस्तारण किया गया। शिविर की अध्यक्षता बाघसुरी सरपंच [पंचायत प्रशासक] रेशमी देवी काठात ने की। नसीराबाद उपखंड अधिकारी देवी लाल यादव व तहसीलदार ममता यादव ने समस्याओं का समाधान कर राहत पहुंचाई।
इस मौके पर बनेवडा संघर्ष समिति के जितेन्द्र सिंह ने ग्राम पंचायत क्षेत्र के स्कूलों व शमशान के लिए भूमि आवंटन, रास्ते संबंधी विवादों के निस्तारण, बनेवड़ा की बालिका विद्यालय के लिए स्कूलों को टीचरों की मांग, चबूतरिया में पर्याप्त टीचर्स लगाए जाने, स्कूल के आसपास अतिक्रमण हटाने, आंगनबाड़ियों केन्द्रों की मरम्मत आदि की मांग उठाई।
ग्राम बाघसूरी के पीएचसी में चिकित्सक नियुक्त कराने, मुख्य बाजार की क्षतिग्रस्त सीसी सड़क को दुरूस्त कराने,गत नौ साल से बंद पडीं रोडवेज़ बस को पुनः संचालित कराने, बरसों से खंडहर में तब्दील हुए सरकारी भवनों का जीर्णोद्वार कराने के लिए ज्ञापन सौपें गए।
बाघसूरी के पीएचसी में चिकित्सक नियुक्त कराने, मुख्य बाजार की क्षतिग्रस्त सीसी सड़क को दुरूस्त कराने,गत नौ साल से बंद पडीं रोडवेज़ बस को पुनः संचालित कराने, बरसों से खंडहर में तब्दील हुए सरकारी भवनों का जीर्णोद्वार कराने के लिए ज्ञापन सौपें गए।
इससे पूर्व एसडीएम देवीलाल यादव ने शिविर का अवलोकन कर विभिन्न विभागों के कार्मिकों से रूबरू हुए तथा शिविर में मौजूद अधिकारियों को आमजन की विभिन्न जनसमस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करने के आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने शिविर में मौजूद विभागीय अधिकारियों से प्रकरणों की संख्या व निस्तारण की स्थिति की जानकारी ली। एसडीएम यादव ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित कराएं तथा सभी पात्र लोगों को भी योजना का लाभ मिलना सुनिश्चित कराया जाए।
ग्राम विकास अधिकारी रामवीर मीणा ने बताया कि शिविर में राजस्व विभाग के 25 नामांतरण, 10 बटंवारे के प्रकरणों का निस्तारण, सामाजिक सुरक्षा में पेंशन विभाग के 30 सत्यापन, 3 आवासीय पट्टे तथा कृषि विभाग द्वारा 20 किसानों को साइल सैंपल कार्ड वितरित किए गए।
इससे पूर्व महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से एसडीएम यादव व तहसीलदार ममता यादव ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बेटी जन्मोत्सव मनाया व केक काटकर नवजात शिशु का स्वागत किया।
शिविर में सीबीईओ हेमंत कुमार मिश्रा, श्रीनगर ब्लॉक विकास अधिकारी महेश चौधरी, पीईईओ सुभाषचंद्र मीणा, कृषि पर्यवेक्षक रेखराज चौधरी, पटवारी प्रवीण तंवर, बनेवडा़ पटवारी विजेश्वरी प्रजापत, सहकारी समिति व्यवस्थापक नरेंद्र सिंह गौड़, मस्तान काठात, श्रीराम मंलिडा, कपिल वैष्णव, सोनू मेहरात, ओमप्रकाश गुर्जर समेत कई विभागों के अधिकारी, कार्मिक व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।
ज्ञापन देने की लगी झड़ी
ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लगे अंत्योदय संबल शिविर के दौरान शिविर प्रभारी एसडीएम देवीलाल यादव को अपनी जन समस्याओं के निस्तारण के लिए ज्ञापन देने वालों की झड़ी लग गई। शिविर प्रभारी एसडीएम यादव ने गहनता से जांच कर शिविर में मौजूद संबधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए।
ग्राम पंचायत बाघसुरी के रेबारी समाज के लोगों को एसडीम ने पट्टे वितरण कर सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया। शिविर में विभिन्न विभागों के कर्मचारी चिकित्सा विभाग, पशु चिकित्सालय, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, जलदाय विभाग, बिजली विभाग, कृषि ग्राम सेवक आदि मौजूद रहे। इस मौके पर उपखंड अधिकारी ने वृक्षारोपण भी किया। इस दौरान गोवर्धन लाल गुर्जर, सांवरलाल, जीवराज गुर्जर, बनेवडा संघर्ष समिति के जितेंद्र सिंह, कालू गिरी, श्योजी सिंह, राम सिंह, लाल रावत, हाथी सिंह आदि ने उपखंड अधिकारी यादव का स्वागत किया।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना : मृतक आश्रित को सौंपा 2 लाख का चेक