बाघसूरी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण

बाघसूरी। ग्राम बाघसूरी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का बुधवार को सुबह श्रीनगर सीबीईओ हेमंत कुमार मिश्रा ने औचक निरीक्षण किया।

उन्होंने स्कूल शिक्षकों की बैठक में शिक्षा के नवाचारों व गुरो से अवगत कराते हुए विद्यार्थियो में अनुशासन बनाएं रखने पर जोर दिया। नवप्रवेशी छात्र छात्राओं को निशुल्क पाठ्यपुस्तकों का वितरण किया।

मिश्रा ने शाला प्रधानाचार्य सुभाषचंद्र मीणा से अध्यापक व छात्र उपस्थिति रजिस्टर व पोषाहार आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने कक्षा 12वीं कक्षा के तीनों संकायों व 10वीं बोर्ड परीक्षा परीणाम शत प्रतिशत रहने पर शाला परिवार के सदस्यों को शुभकामनाएं दी।

उन्होंने शाला में शिक्षा की गुणवत्ता, अधिकाधिक नांमाकन बढाने, पौधरोपण कराने पर जोर दिया। इससे पूर्व शाला प्रधानाचार्य सुभाषचंद्र मीणा व व्याख्याता श्रीराम मंलिडा ने सीबीईओ का माल्यार्पण कर साफा बांधकर अभिनंदन किया।

इस मौके पर गोपाल सिंह राठौड़, संजय बाकलीवाल, गोरधन कुमार, नरेश कुमार, कार्तिक यादव, पुस्तकालय अध्यक्ष सुशीला चौधरी आदि मौजूद रहे।

बाघसुरी ग्राम पंचायत में लगे शिविर में जन समस्याओं का समाधान

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना : मृतक आश्रित को सौंपा 2 लाख का चेक