भरतपुर : मुलजिम को पकडने गए पुलिस दल पर हमला, कांस्टेबल का अपहरण

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर जिले के जुरहरा थाना क्षेत्र में गांबडी गाव में एक स्थाई वारण्टी को गिरफ्तार करने गए पुलिस दल पर हमलाकर मारपीट करने एवं एक कांस्टेबल का अपहरण कर लिए जाने का मामला सामने आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थाई वारण्टी तौफिक मेव निवासी गांबडी थाना जुरहरा की गिरफ्तारी के लिए थानाधिकारी जयप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस दल ने नगला कुन्दन एवं समधारा वाली नहर पर से एक संदिग्ध व्यक्ति जावेद मेव निवासी कुन्दल नगला थाना जुरहरा को पकड़ा।

जावेद को थाने पर लाते समय गांव बामनी के नजदीक हाथों मे लाठी-डंडा एवं सरिया लिए मोटरसाइकिलों पर सबार करीब 30-35 व्यक्तियों ने पुलिस दल का रास्ता रोककर गाली-गलौच कर करते हुए लाठी-डण्डों से जानलेवा हमला कर दिया।

कांस्टेबल अजय चतुवर्दी 2387 को पकड़कर जान से मारने की नीयत से उसके गुप्तांग मे लात मारी एवं जेब से उसका मोबाइल निकाल कर अपने पास रख लिया और अपहरण करके अपने साथ ले गए।

इस वारदात के बाद पुलिस दल ने अपह्रत कांस्टेबल को गांव कुन्दन का नगला से दस्ताब कर पुलिस पर हमले के आरोपी साहबदीन मेव (58) एवं जफरुद्वीन उर्फ जफरू मेव (38) निवासी कुन्दल का नगला को गिरफ्तार किया। पुलिस इस मामले में अन्य एक दर्जन से अधिक लोगों की तलाश कर रही है।