राजस्थान में इस बार काम करने वालों की आएगी सरकार : संबित पात्रा

अजमेर। भारतीय जनतापार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने दावा करते हुए कहा है कि राजस्थान में इस बार विधानसभा चुनाव में काम करने वालों की सरकार आएगी।

पात्रा सोमवार को अजमेर में भाजपा के सम्भागीय मीडिया सेंटर पर आयोजित पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि राज्य में इस बार नक्कारा, निकम्मा एवं नालायकों की सरकार न बनकर जनता कांग्रेस को सबक सिखाए और भाजपा प्रचंड बहुमत से जीतकर सतारूढ़ होगी।

उन्होंने राजस्थान और अजमेर से जुड़े मुद्दों का जिक्र करते हुए कहा कि देश में सबसे ज्यादा विषय चुभने वाले राजस्थान से होते हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि लोकतंत्र में विषयों का प्रतिपादन सुखद होता है।

पात्रा ने अजमेर के 1992 के जघन्य बहुचर्चित फोटो ब्लैकमेल कांड का जिक्र करते हुए अजमेर उत्तर में कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा मुख्य आरोपी के साथ दरगाह जियारत पर जनता विशेष कर महिलाओं, बच्चियों का आह्वान किया कि इसका बदला लोकतांत्रिक तरीके से बटन दबाकर लेना चाहिए।

उन्होंने कांग्रेस शासन में महिला उत्पीड़न में राजस्थान को देश में नम्बर एक बताते हुए इसे दुखदायी बताया। उन्होंने नागौर के लाडनूं में 15 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म का जिक्र करते हुए और एफआरआई दर्ज न किए जाने को गम्भीर बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार आने पर उत्तरप्रदेश की तर्ज पर एंटी रोमियो स्कवायड बनाई जाएगी।

उन्होंने कांग्रेस सरकार पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप भी लगाया। टिकट वितरण में भाजपा की ओर मुसलमान को टिकट नहीं देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिताऊं उम्मीदवार को टिकट देने की प्राथमिकता रख गई जो सर्वे पर आधारित है।