जैसलमेर। राजस्थान में जैसलमेर जिले के तनोट थाना क्षेत्र में भारत-पाकिस्तान की सीमा के निकट लोंगेवाला क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल ने एक संदिग्ध जासूसी ड्रोन बरामद किया।
आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार को सीमा सुरक्षा बल को सूचना मिली कि भारत-पाकिस्तान की सीमा के निकट एक संदिग्ध ड्रोन पड़ा है, जिसमें कैमरा लगा हुआ है। इस पर सीमा सुरक्षा बल के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और ड्रोन को जब्त किया। यह ड्रोन चीन निर्मित है।
बल के राजस्थान फ्रंटियर के महानिरीक्षक एमएल गर्ग ने लोंगेवाला क्षेत्र में संदिग्ध कैमरा लगा जासूसी ड्रोन मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि बल के जवानों ने लोंगेवाला क्षेत्र में एक संदिग्ध ड्रोन बरामद किया है। यह छोटा ड्रोन संभवत: सीमा पार से भेजा गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल मामले की गहन जांच की जा रही है। ड्रोन पर लगे कैमरे की भी जांच की जा रही है।
लोंगेवाला क्षेत्र काफी संवेदनशील क्षेत्र है। यह 1971 के भारत-पाकिस्तान के युद्ध का मैदान भी है। यहां पर वर्षपर्यन्त सेना एवं बीएसएफ की मौजूदगी रहती है। यहां से करीब 15 किमी दूर अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर बीएसएफ की चौकसी रहती है। ऑपरेशन सिंदूर के समय भी यहां पर भारतीय सेना का जमावड़ा था। उस दौरान भी पाकिस्तान की ओर से कई प्रकार के ड्रोन भेजे गए थे।