नसीराबाद में अघोषित बिजली एवं पानी कटौती से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन

नसीराबाद। नगरपालिका नसीराबाद के पार्षदों सहित निवासियों ने नसीराबाद उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर नगर पालिका क्षेत्र में की जा रही और अघोषित पानी एवं बिजली की कटौती से निजात दिलाने की मांग की है।

नगर पालिका पार्षद ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र नसीराबाद शहरी क्षेत्र होने के बावजूद आम जन को यहां शहरी क्षेत्र का कोई लाभ नहीं मिल रहा तथा आज भी नगर पालिका ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका के संपूर्ण क्षेत्र में आए दिन अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है जिसके चलते 24 घंटो में से मात्र चंद घंटे ही विद्युत आपूर्ति होती है बाकी शैष समय भीषण गर्मी में परेशान होना पड़ता है।

वही दूसरी तरफ पीने के पानी की सप्लाई भी कई बार 7 दिनों के अंतराल में हो पाती है जिसके कारण स्थानीय बाशिंदों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है। बिजली और पानी आमजन की मूलभूत सुविधाओं में शामिल है परंतु नगर पालिका क्षेत्र के निवासी होने के बावजूद भी वहां के निवासियों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है जिसके कारण कई परेशानियां उत्पन्न हो रही है। नगरपालिका पार्षद सहित निवासियों ने तीन दिवस में कार्यवाही नहीं किए जाने की सूरत में आंदोलन की चेतावनी दी है जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।