कांग्रेस और उसके साथी महिला आरक्षण के फैसले को भटकाने में लगे : मोदी

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और उसके गठबंधन इंडिया को महिला आरक्षण का विरोधी बताते हुए कहा है कि वे इतने बड़े फैसले को भी भटकाने में लगे हैं वहीं उन्होंने राजस्थान की गहलोत सरकार पर लोगों के पांच साल बर्बाद करने का आरोप लगाया और दावा किया कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने पर पेपर लीक माफियाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मोदी सोमवार को यहां दादिया में भाजपा की परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस और उसके घमंडिया साथी महिला आरक्षण के घोर विरोधी हैं और वे महिला आरक्षण के इतने बड़े फैसले को भी भटकाने में लगे हैं।

उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस महिला आरक्षण की बात कर रही हैं, वह यह काम 30 साल पहले कर सकते थी लेकिन कांग्रेसी कभी यह चाहते ही नहीं थे। आज भी नारी शक्ति वंदन अधिनियम के समर्थन में ये लोग मन से नहीं बल्कि माताऔर और बहनों के दबाव में सीधी लाइन में आए हैं। उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के दौरान जिन्होंने यह बिल रोका है, कांग्रेस के साथी अभी भी दबाव बना रहे हैं, इसलिए राजस्थान की महिलाओं को सतर्क रहना है।

उन्होंने कहा कि वह जयपुर ऐसे समय में आए हैं, जब भारत का गौरव सातवें आसमान पर है और भारत के सामर्थ्य की वाहवाही हो रही है, जहां कोई नहीं पहुंच पाया, चांद की उस सतह पर भारत पहुंचा है। चन्द्रयान वहां पहुंच गया जो दुनिया का कोई यान नहीं पहुंच पाया। उन्होंने कहा कि जी20 की सफलता से भारत के विरोधी देश भी परेशान और हैरान है। उन्होंने कहा कि गणेश चतुर्थी के अवसर पर नई संसद भवन में काम काज शुरु कर दिया है और भाजपा सरकार ने इसमें पहला सत्र माताओं, बहनों एवं बेटियों को समर्पित किया है। अनेक दशकों से माताएं एवं बहनें लोकसभा एवं विधानसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण की आस लगाए बैठी थी।

उन्होंने जनसभा में बैठे लोगों से पूछा कि यह उम्मीद किसने पूरी की, तब जवाब मिला कि मोदी ने, तब मोदी ने कहा कि नहीं, यह मैंने नहीं किया है, आपकी वोट की ताकत ने करके दिखाया हैं। आपके वोट ने मुझे चुना और मैंने आपकी सेवा की गारंटी दी। आज आपकी यह गारंटी मैंने पूरी कर दी है। आप लोग यह याद रखें कि मोदी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी।

उन्होंने कहा कि मै राजस्थान कई बार आया लेकिन इतनी बड़ी तादाद में माताओं और बहनों ने आकर आशीर्वाद दिया उसके लिए मैं इनका ह्रदय से आभारी हूं, गरीब के पास स्वाभीमान होता है, गरीब मेहनत करना जानता है, मेरे पास करने के लिए सिर्फ मेहनत है, पूरे परिश्रम से अपने देशवासियों की सेवा में पूरी तरह जुटा हुआ हूं, इसलिए मैं जो कहता हू करके दिखाता हूं, इसलिए मेरी गांरटी में दम होता है, यह हवा में नहीं कह रहा हूं बीते नौ वर्ष का पूरा ट्रेक रिकार्ड यही है।

मोदी ने कहा कि याद कीजिए हमारी सरकार वन रैंक वन पेंशन की गारंटी देश के पूर्व सैनिकों को दी थी, मोदी ने वह गारंटी पूरी कर दी और पूर्व सैनिकों को अब 70 हजार करोड़ रुपए मिल चुके हैं जबकि कांग्रेस सरकार भी 500 करोड़ की पोटली बनाकर झूठ बोलती थी। जब नीयत साफ होती है, जब खुद पर भरोसा होता है तो गारंटी पूरी करना सरकार की पहचन बन जाती हैं।

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गारंटी दी गई थी आज भ्रष्टाचारियों के खिलाफ जो डंडा चल रहा है वे सब देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि तीन तलाक के चलते मुस्लिम बहनों पर अन्याय कई पीढ़ियों से हो रहा था। उम्मीद की कोई किरण नहीं दिख रही थी लेकिन हम कानून लाये इससे लाखों बहनों को न्याय मिला है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कभी नीयत नहीं थी कि देश की महिलाओं सशक्त करे। जो कांगेसी महिला आरक्षण की बाते कर रहे है यह काम तीस साल पहले कर सकते थे, जब मौका मिला तब कर सकते थे लेकिन सच्चाई यह है कि वे कभी चाहते ही नही थे कि महिलाों को 33 प्रतिशत आरक्षण मिले।

मोदी ने कहा कि कांग्रेस के साथी घमंडिया गठबंधन ने सनातन को समाप्त करने की घोषणा की है कि उसे जड़ से मिटा देंगे। उन्होंने कहा कि वोट बैंक के कारण तुष्टिकरण की नीति को राजस्थान अच्छी तरह जानता है और आगामी विधानसभा चुनाव एवं आने वाले हर चुनाव में घंमडिया गठबंधन को इसका नुकसान उठाना ही पड़ेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान में जिस तरह से कांग्रेस ने सरकार चलाई है, वह जीरो नंबर की हकदार है, इसलिए राजस्थान के लोगों ने ठान लिया है कि गहलोत सरकार को हटाकर भाजपा को वापस लाएंगे। उन्होंने राज्य सरकार पर लोगों के पांच साल बर्बाद कर देने का आरोप लगाते हुए कहा कि गहलोत सरकार लोगों को धोखा दे रही है और राजस्थान का मौसम बदल चुका है और अब परिवर्तन तय है, जनता ने कांग्रेस से मुक्ति का बिगुल फूंक दिया है।

उन्होंने युवाओं को भरोसा दिलाते हुए कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने पर पेपर लीक माफिया पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी माफिया को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि अलग अलग राज्यों में औद्योगिक विकास नई ऊंचाइयों पर है और राजस्थान में भी नए कारखानें एवं फेक्ट्रियां लगे लेकिन कदम कदम पर भ्रष्टाचर हो जहां लाल डायरी में काली करतूते हो, हर कोई कमीशन में लिप्त हो वहां कौन पैसा लगाना चाहेगा और कौन पूंजीनिवेश करना चाहेगा। जहां सरकार मजबूर हो ऐसे वातावरण में निवेश कैसा हो सकता है। यह साधारण अपराध नहीं है कांग्रेस की वेाट बैक की तुष्टीकरण की नीति का परिणाम है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जहां कांगेस सरकार आतंकवादियों पर कार्रवाई की बजाय मेहरबान हो, अपराधियों को खुली छूट हो वहां कानून राज कैसा होगा। उन्होंने कहा कि जो सरकार माताओं और बहनों को सुरक्षा नहीं दे सकती उस सरकार का जाना तय है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पांच साल पहले वचन दिया था वह पूरा नहीं किया गया, किसानों से वादा किया उसका क्या हुआ। मोदी ने किसानों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि उनकी चिंता करने वाली भाजपा सरकार जल्द आने वाली है। उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई।